जयपुर- अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रदेश के पदाधिकारियों एवं जयपुर जिले के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से निर्णय कर शांतिस्वरुप बंशीवाल को जयपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनित किया है। इससे पूर्व प्रदेश कार्यालय सांगानेर में बैठक हुई। बैठक प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा ने बताया कि उक्त मीटिंग में सर्वप्रथम महर्षि बालीनाथ जी महाराज एवं डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर साहब के फोटो पर पुष्प अर्पित किए। सभी पदाधिकारियों ने मनोनित जिलाध्य़क्ष शांतिस्वरुप का माल्यार्पण कर स्वागत किया । आगामी दिनों में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक,राजनैतिक उन्नति व समाज में फैली कुरूतियों को मिटाने की वचनबद्धता दिलाई गई । जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत प्रक्रिया आगामी आदेश तक के लिए की गई है। बैरवा ने राजस्थान में प्रत्येक जिलों में व तहसील स्तर पर मेडिकल कैंप जिसमें रक्तदान शिविर ,आई कैंप ,वृक्षारोपण ,वृद्धजन सम्मान समारोह ,समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान समारोह ,आयोजित करने का प्रस्ताव रखा ,जिसे सभी पदाधिकारियों ने उक्त प्रस्ताव को ध्वनिमत से पास किया तथा समारोह मनाने पर सहमति दी! इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कजोड़ मल बैरवा ने वर्तमान में कोरोना वायरस बीमारी की रोकथाम के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में समाज को जागरूक करने के लिए उक्त समस्या से सावधान रहने के लिए प्रचारित व प्रसारित करने की बात कही मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल महुआ ,रतन लाल बैरवा प्रधानाचार्य (मालपुरा) नारायण चंद्रवाल कोषाध्यक्ष, हरिराम नागरवाल ,रामफूल मुनीम, लक्ष्मीनारायण बैरवा ,सुंदरलाल जारवाल ,एडवोकेट पुष्कर नारायण बैरवा(अजमेर) ,सीताराम बैरवा ,भोमाराम लोदवाल(चाकसू) हीरालाल हुडला(दोसा) ,ओमप्रकाश बेरवा(AAO) ,डाँ बुद्धि प्रकाश बैरवा, हेमराज गंगवाल(चकवाडा) ,रामेश्वर प्रसाद गोठवाल ,प्रकाश बैरवा हरध्यानपुरा,हरिकिशन माचीवाल ,रामनिवास महाराज,भंवरलाल राणावत ,टुमन पति बैरवा(सवाई माधोपुर), जिला महामंत्री ओम प्रकाश कुवाल ,उमेश कुमार वर्मा एडवोकेट ,सुरेंद्र सिंह बैरवा(तितरिया)जगदीश प्रसाद बैरवा, हीरालाल बैरवा ,विनोद कुमार बैरवा मीडिया प्रभारी ,शंकर लाल वर्मा मूर्तिकार ,बाबूलाल बैरवा ,चंदन बैरवा मौजूद थे !
लोक टुडे से साभार